Railway: रेलवे विजिलेंस ने तत्काल टिकटों की दलाली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा
बल सिरसा हरियाणा थाने में रेलवे एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार, चीफ विजिलेंस ऑफिसर के दिशानिर्देश पर रेलवे विजिलेंस टीम जयपुर
के चीफ विजिलेंस इंस्पेक्टर चमन शर्मा, आशु खान, सुमेर सिंह व आरपीएफ विजिलेंस मोहन सिंह द्वारा मण्डी आदमपुर रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम फेसिलिएटर संदीप कुमार को रेलवे तत्काल टिकटों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करते हुए पकडा गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिरसा पर इसकी सूचना देने पर उपनिरीक्षक मनोहर लाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी से सयुक्त रूप से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र शोबरन सिह उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नं. -66, रेलवे बस्ती मण्डी आदमपुर हिसार बताया तथा उसके पास से दो तत्काल टिकट बरामद हुई। पूछताछ करने पर संदीप ने बताया कि वह उपरोक्त टिकट बलजीत सिंह व लाखन सिंह के लिए बनवाता है। आरपीएफ सिरसा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश कांटवा ने बताया कि आरोपी संदीप के खिलाफ टिकटों की अवैध रूप से खरीद फरोख्त करने पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिरसा पर मुकदमा धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियो को वांछित घोषित किया गया है और उनकी धरपकड के प्रयास जारी है। मामले की जांच आरपीएफ सिरसा उप निरीक्षक मनोहर लाल द्वारा की जा रही है।
नॉन स्टाप हरियाणा के नारे पर चलते हुए विकास को गति दे रहे हैं सी.एम. सैनी