Haryana: कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया द आर्यन स्कूल का शुभारंभ

Haryana news: सिरसा में द आर्यन स्कूल के चौथे केंपस का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया। इस प्रकार अवसर पर उन्होनों कहा कि सिरसावासियो का यह सौभाग्य है कि हिसार, फतेहबाद, भिवानी के बाद सिरसा के विद्यार्थियो को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त ...

Published

Haryana news: सिरसा में द आर्यन स्कूल के चौथे केंपस का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने किया। इस प्रकार अवसर पर उन्होनों कहा कि सिरसावासियो का यह सौभाग्य है कि हिसार, फतेहबाद, भिवानी के बाद सिरसा के विद्यार्थियो को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अब दिल्ली, गुडग़ांव और दूर-दराज शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। रणबीर गंगवा ने कहा कि आर्यन स्कूल हिसार से पढ़ाई करके हजारों छात्रों ने पद, पदक और प्रतिष्ठा प्राप्त की है। हिसार, भिवानी, फतेहाबाद के बाद सिरसा में शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। मंत्री रणवीर गंगवा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाने के लिए आर्यन स्कूल के निदेशक अनिल गोयल पूरी तरह प्रतिबद्ध हंै। यह स्कूल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता है। स्कूल के निदेशक अनिल गोयल ने शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों को स्कूल का भ्रमण करवाया और बताया कि विद्यालय में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें आउटडोर और इंडोर गेम्स की बेहतरीन व्यवस्थाएं, 550 व्यक्तियों की क्षमता वाला भव्य ऑडिटोरियम, इंडोर स्वीमिंग पूल, स्केटिंग रिंग, फुटबॉल, बास्केटबॉल और अन्य खेलों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। निदेशक राकेश गोयल के कहा कि द आर्यन स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे न केवल व्यक्तिगत स्तर पर सफल हों, बल्कि अपने प्रयासों से देश को उन्नति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने मे सहभागी बने।

निदेशक अनिल गोयल ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि यहां पढऩे वाले हर छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक खेल सुविधाओं का संपूर्ण लाभ मिलेगा। इस प्रकार यह विद्यालय विद्यार्थियों को एक नई दिशा और पहचान देने में सहायक होगा। क्योंकि यहां शिक्षा के साथ सांस्कृतिक विकास के बल दिया जाता है। इस अवसर पर चेयरमैन श्योराम अग्रवाल एडवोकेट, श्याम सुंदर बडवावाले, अनूप गर्ग, मुकेश कुमार जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक, प्रदीप रातुसरिया, मनीष सिंगला, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जे पी गुप्ता, सतबीर वर्मा चेयरमैन, रामचंद्र गंगवा, भूपेश गोयल, नवजीवन बांसल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment