Mahakumbh: महाकुंभ में छा गईं सुंदर संन्यासिन हर्षा रिछारिया

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में एक साध्‍वी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचीं जिन साध्वी की सुंदरता के चर्चे हैं उनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं और मौजूदा समय ...

Published

Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में एक साध्‍वी की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगीं. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचीं जिन साध्वी की सुंदरता के चर्चे हैं उनका नाम हर्षा रिछारिया है जो भोपाल की रहने वाली हैं और मौजूदा समय में वो उत्तराखंड में रहती है. सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं. हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर्स हैं. उनका अपना यूट्यूब चैनल भी जो 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से क्रिएट किया गया था. इंटर्नेट पर हर्षा के एक से एक फोटो हैं.

.
.
हर्षा के साध्वी बनने को लेकर जानकारी मिलती है कि आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज की वो शिष्य हैं और उनका साध्वी बने केवल 2 साल ही हुए हैं. हर्षा रिछारिया के सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लगा है जैसे वो एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर के तौर पर काफी फेमस हैं. हर्षा के इंस्टा अकाउंट पर एंकर हर्षा रिछारिया लिखा हुआ है. हर्षा साध्वी बनने से पहले एक मॉडल रह चुकी है. इसके अलावा एक सेलिब्रिटी एंकर के रूप में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.
.
.
हर्षा रिछारिया साध्‍वी बनने के पीछे की वजह बताती है कि ‘सुकून’ की वजह से उन्होंने तय किया कि साध्वी बना जाए. हर्षा बताती हैं कि वह 30 साल की हैं. पहले वो मेकअप आर्टिस्ट एवं योगा प्रशिक्षक के रूप में भी काम कर चुकी हैं. साध्वी से जब पूछा गया कि आप इतनी सुंदर हैं तो आपका मन कभी नहीं हुआ की साध्वी का जीवन छोड़कर… इस पर साध्वी का कहना था कि उन्हें जो करना था वो सबकुछ करके साध्वी हुई हैं.

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment