हिंदू ह्रदय सम्राट महाराजा सूरजमल की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल

हिंदू ह्रदय सम्राट महाराजा सूरजमल की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए दिनेश घणघस ने बताया कि गर्व की बात यह है कि यह मांग सिरसा के साथियों द्वारा गत 24 दिसंबर को गांव फूलकां में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई गई थी। इस लिए सिरसा के साथी विशेष रूप से ...

Published

हिंदू ह्रदय सम्राट महाराजा सूरजमल की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए दिनेश घणघस ने बताया कि गर्व की बात यह है कि यह मांग सिरसा के साथियों द्वारा गत 24 दिसंबर को गांव फूलकां में मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई गई थी। इस लिए सिरसा के साथी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बताया कि महापुरुषों की गौरवागाथा को भी पढ़ाया जाना चाहिए ताकि लोगों को मालूम पड़ सके कि हमारे पूर्वज कितने दुरदर्शी और बलशाली थे और हमें उन पर गर्व हो सके।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment