राजकीय विद्यालय बप्पा में सात दिवसीय कैंप का समापन
राजकीय विद्यालय बप्पा में सात दिवसीय कैंप का समापन
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पाके प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ आज सात दिवसीय कैंप का समापन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर समापन किया गया इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि पवन मेहता जी थे। विद्यालय प्रभारी प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार ग्रोवर ने अपने संबोधन में कहां की स्वामी विवेकानंद हमारे आदर्श हैं और युवाओं की धड़कन है। स्वामी विवेकानंद जी ने अपना सर्वस्व जीवन समाज के लिए त्याग दिया और उनके नैतिकता के गुना से यदि हम अपने चरित्र का निर्माण करें तो हमारा जीवन भी राष्ट्रीय हित में लग सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों ने अपने प्रस्तुति पवन मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बप्पा द्वारा इस कैंप में जो कार्य किए गए वह सराहनीय है और राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी मुहिम है जिस पर चलकर विद्यार्थी अपने जीवन काल में काफी कुछ सीख कर अपने राष्ट्र के निर्माण में सकारात्मक सोच को समाज के लिए आगे बढ़ा सकता है। पिछले 7 दिवसीय कैंप में बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने काफी कुछ सीखा नैतिकता का निर्माण के लिए नशे की बुराई से दूर रहने के लिए पोक्सो एक्ट के बारे में स्वच्छता को जीवन में उतरने के लिए फर्स्ट एड मेडिटेशन तथा कार्य करने की कौशलता का विकास करने के विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों का इस कार्यशाला में बच्चों ने बड़ी लगन से सीखा। समापन समारोह में आज पवन मेहता ने बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिसमें बच्चों को सम्मान दिया गया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में जागृति खुशप्रीत सुरेंद्र मुन्ना महिमा शरण, गीत प्रतियोगिता में अनामिका, चित्र लेखन प्रतियोगिता जागृति आंचल अनामिका, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रगट सिंह आदि ने इनाम जीते। इसके पश्चात बेस्ट वॉलिंटियर जागृति तथा इस कार्यक्रम में फोटोग्राफी में सबसे अधिक योगदान राहुल कुमार तथा वंश कंबोज का रहा। मंच संचालन का कार्यभार यामिनी कपूर ने किया। अंत में विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नरेश कुमार गौरव ने आयु में मानव का स्वागत किया। इस अवसर पर मनप्रीत जिन्होंने योगा क्लास से लेकर बच्चों को 7 दिन योग सिखाई, उन्हें भी इस अवसर को सम्मानित किया गया।