Haryana Big breaking news: विधानसभा चुनाव की होगी दोबारा काउंटिंग

Haryana news: अक्टूबर माह में संपन्न हुए प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया वहीं कांग्रेस पार्टी के कई प्रत्याशियों की बहुत कम अंतर से पराजय होने पर उन्होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत करके नए सिरे से गिनती ...

Published

Haryana news: अक्टूबर माह में संपन्न हुए प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल किया वहीं कांग्रेस पार्टी के कई प्रत्याशियों की बहुत कम अंतर से पराजय होने पर उन्होंने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत करके नए सिरे से गिनती करवाने की अपील की है । इसी श्रेणी में सिरसा के रानियां विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने रानियां हल्का के कई बूथों की दोबारा से गिनती करवाने की अपील को स्वीकार करते हुए कुछ बूथों की ईवीएम की दोबारा गिनती होगी। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में रानियां हलके में कड़े मुकाबले में इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला ने जीत हासिल की थी । जिसके मुकाबले में दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सर्व मित्र रहे जिनका अंतर 4191 वोटों का रहा । कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बुथों के वोटों की आशंका को मध्य नजर रखते हुए ईवीएम की दोबारा जांच करवाने की मांग की थी । जिसके लिए बकायदा निर्धारित फीस भी जमा करवाई गई । जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि कुछ ही दिनों में रानियां हलके के 9 बूथों की दोबारा काउंटिंग की जाएगी हालांकि कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट पेटीशिन दाखिल की हुई है कि विधानसभा के इस चुनावों में गड़बड़ी हुई है, इसके अलावा माननीय सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है ।

बता दें कि अक्टूबर में हुए विधानसभा के चुनावों में रानियां हलके से इनेलो व कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज का कड़ा मुकाबला हुआ इसमें इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला विजयी रहे दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज व तीसरे नंबर पर आजाद प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला रहे चौथे स्थान पर भाजपा प्रत्याशी शीशपाल कंबोज रहे ।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment