हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल सिरसा के प्रधान कीर्ति गर्ग ने देश व प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार व्यापार पर ध्यान कम दे रही है। गर्ग ने कहा कि केवल टेक्स वृद्धि करके व्यापार नहीं चल सकते हैं। सरकार को ज्यादा से ज्यादा व्यापार पर ध्यान देना चाहिए। वर्तमान समय में जब तक आपका व्यापार नहीं बढ़ेगा तो आप आगे कैसे बढेंग़े। सरकार को चाहिए कि टैक्स का सरलीकरण करें व दरें कम करें, जिससे व्यापार बढ़े और सभी छोटे बड़े व्यापारी अपना सुखमय जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि व्यापार में कमी के कारण भी बेरोजगारी की लाइन लंबी होती जा रही है। सरकार अनाप-शनाप टैक्स लगाकर व्यापार को बढ़ाने की बजाय रोकने का काम कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जैसे-जैसे व्यापार तरक्की करेगा, परिणामस्वरूप रोजगार बढ़ेगा, जिससे नशे पर भी रोक लगेगी। अधिक उतपादन से महंगाई कम होगी व देश और उन्नति करेगा। कीर्ति गर्ग ने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है, जिसे युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सरकार व बड़े उद्योगपति ऐसी योजना बनाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। यदि युवाओं के पास रोजगार होगा तो निश्चित ही युवा नशे और अपराध की प्रवृत्ति से दूर होंगे।