आईटीआई रोड स्थित श्री शिव काली मंदिर के प्रांगण में बाबा श्याम की बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। काफी संख्या में भक्त मां के मंदिर में एकत्रित हुए और हवन यज्ञ में सपरिवार शरीक हुए। मंदिर की मुख्य सेविका सुनीता रानी ने हवन यज्ञ में आहुति डाल बाबा श्याम को याद किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति बाबा श्याम की पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा ने मंदिर की नींव रखी थी जिसके चलते ये भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ हैं । यहाँ काली मां सभी कष्टों को दूर करती हैं। मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए सपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। सेवक रोहताश व प्रवीण कौशिक ने बताया कि मां काली की कृपा से भक्तों से बिगड़े काम बनते हैं। जिस भक्त पर माता की कृपा हो जाती है, वह निहाल हो जाता है। उन्होंने बताया कि भंडारे में शहर के दानी सज्जनों ने दिल खोलकर सहयोग दिया, जिसके लिए मंदिर प्रबंधन सबका तह दिल से आभारी है। सेवकों ने बताया कि भंडारे का प्रसाद माता को भोग लगाने के बाद अमृत के समान बन जाता है। इसको सच्चे मन से ग्रहण करने से रोग दूर होते है।