cricket नीतिश रेड्डी में गावस्कर व तेंदुलकर की छवि नजर आती है क्रिकेट प्रेमियों को
cricket नीतिश रेड्डी में गावस्कर व तेंदुलकर की छवि नजर आती है क्रिकेट प्रेमियों को
cricket नीतिश रेड्डी में गावस्कर व तेंदुलकर की छवि नजर आती है क्रिकेट प्रेमियों को
cricket news। इस समय एक ही खिलाड़ी छाया हुआ है। यह खिलाड़ी है टीम इंडिया का उभरता सितारा नीतीश कुमार रेड्डी। रेड्डी ने मुश्किल में फसी टीम को उबारकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कल तक जो टीम इंडिया हारती दिख रही थी, अब वह जीत के करीब पहुंच गई है और वो भी नीतीश रेड्डी की बदौलत।
नीतीश ने 8वें नंबर पर बैटिंग करते हुए रेड्डी ने मेलबोर्न में हो टेस्ट में आस्टे्रलियाई टीम के खिलाफ नाबाद 105 रनों की पारी खेली। 9 विकेट पर टीम इंडिया ने 358 रन बना डाले।अब टीम इंडिया अपनी विरोधी टीम आस्ट्रेलिया से 106 रन पीछे रह गई है। आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने शानदान बल्लेबाजी कर देशभर
के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
भारतीय क्रिकेट प्रेमी तो उसके दीवाने हो गए है। नीतीश में उन्हें महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर व सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाडिय़ों का प्रतिबिंब नजर आने लगा है और उन्हें उम्मीद है कि वे भी टीम इंडिया को लोकप्रियता की नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे। नीतीश सांतवें क्रम से नीचे बैटिंग करने वाले खिलाडिय़ों में अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। बता दें कि नीतीश रेड्डी ने इसी साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ डेब्यू किया है। बता दें कि नीतीश एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होंने महज 5 साल की उम्र से क्रिकेट के गुर सीखने शुरू कर दिए थे।