राजनीतिकृषि समाचारट्रेंडिंगदेश विदेशब्रेकिंग न्यूज़वायरलहरियाणा

जब चौटाला विधानसभा में बोले- बाढ़ से जनता बेहाल, अधिकारी पी रहे पीटर स्कॉच

जब चौटाला विधानसभा में बोले- बाढ़ से जनता बेहाल, अधिकारी पी रहे पीटर स्कॉच

जब चौटाला विधानसभा में बोले- बाढ़ से जनता बेहाल, अधिकारी पी रहे पीटर स्कॉच

Haryana: सबसे अधिक 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे चौधरी ओमप्रकाश चौटाला अपने बेबाक तेवरों एवं हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। वे चाहे सत्ता में रहे या विपक्ष में उन्होंने अपने बेबाक तेवरों के साथ जनता की आवाज को बुलंद तरीके से उठाया। 1995 में चौटाला नेता प्रतिपक्ष थे। मानसून के दौरान हरियाणा में बरसात ने तबाही मचा दी थी। बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों एवं बाढ़ राहत कार्यों को लेकर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने सरकार पर सवालों की झड़ी लगा दी। उस दौरान कांग्रेस की सरकार में चौधरी भजनलाल मुख्यमंत्री थे। चौटाला ने तथ्यों एवं तर्कों के साथ बात रखते हुए यह भी आरोप लगा डाला कि ‘मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टरों के जरिए सर्वे करते रहे अफसर पीटर स्कॉच शराब पीते रहे और जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया गया।’ चौटाला ने कहा कि अधिकारी कमरों में बैठकर ड्राइफु्रट खाते रहे और शराब पीने में मशगूल रहे।

दरअसल साल 1995 में मानसून में हरियाणा में बरसात में तबाही मचाई थी। इस बरसात से जान माल का नुकसान हुआ था बरसात को लेकर 25 सितंबर 1995 से लेकर 28 सितंबर 1995 तक हरियाणा विधानसभा का चार दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया था इस सत्र में विधायक चंद्रावती ने बताया कि बरसात में उनका मकान डूब गया पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के घर में भी पानी घुस गया था बरसात को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई इस दौरान ओम प्रकाश चौटाला ने धाराप्रवाह 35 मिनट तक तथ्यों में आंकड़ों के साथ बरसात की बात रखी चौटाला ने तो यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टरों के जरिए सर्वे करते रहे अफसर पीटर स्कॉच व्हिस्की पीते रहे।

चौटाला, भजनलाल व नेहरा में हुई नोंक-झोंक

चौटाला ने विधानसभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘मेरे पास क्या है क्या नहीं लेकिन चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर अगली दफा आपको आने नहीं दूंगा’ इस पर चौधरी भजनलाल ने कहा ‘यह आप के बस की बात नहीं है, जनता का राज है जिसे जनता चाहेगी वही आएगा’ इस पर चौटाला में भी अपने अंदाज में भजनलाल पर पलटवार किया और कहा चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर पहले मेरा बाप रहा और मैं भी रहा अगली दफा में फिर इस कुर्सी पर आऊंगा उस जगह पर अगली दफा तेरे को नहीं बैठने दूंगा’ चौटाला के इस बयान पर हाउस में शोर-शराबा होने लगा सत्ता पक्ष के विधायक और शोर-शराबा करने लगे। चौ. भजनलाल और चौधरी ओम प्रकाश चौटाला की इस नोकझोंक के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल भी कूद पड़े। बंसीलाल ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कमीशन खाना तो इनका धंधा रहा है जैसे हैं वैसे ही दूसरे को समझते हैं। इस पूरी नोकझोंक के बीच तत्कालीन सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा भी आ जाते हैं और कहते हैं ‘अध्यक्ष महोदय ओमप्रकाश चौटाला जी ने संसदीय भाषा का प्रयोग किए यह खुद मुख्यमंत्री रहे हैं इसलिए इनको असंसदीय भाषा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button